मुरादाबाद

प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका में हुई मारपीट दोनों को किया सस्पेंड

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। जिले के एक प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हुई। शिक्षिका ने कुर्सी पर बैठी प्रधानाध्यापिका को धक्का देकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया सुना है दोनों में पिछले काफी समय से अनबन थी।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों को अलग-अलग स्कूलों से अटैच किया गया है। बीएसए ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे जिले के शिक्षकों को संदेश दिया है कि स्कूलों में टीचर्स की अनुशासनहीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पूरा मामला मुरादाबाद के मुंडापांडे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर ऊर्फ नंगला का है यहां तैनात प्रधान अध्यापिका शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी के बीच आए दिन स्कूल में झगड़ा होता था। 15 दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ था ।जिसमें शिक्षिका संगीता रानी ने प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी को कुर्सी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद बीएसए विमलेश कुमार ने मुंडापांडे के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को मामले की जांच दी थी खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच मिलने के बाद स्कूल जाकर स्टाफ और बच्चों से पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी थी इस रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी को सस्पेंड कर दिया है।

एबीएसए ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है की प्रधान अध्यापिका शकुंतला देवी द्वारा स्कूल की रसोइयों के साथ गाली-गलौज की जाती थी। इसके अलावा स्कूल में बच्चों से कक्षा में झाड़ू पोछा भी लगवाया जाता था। एबीएसए ने जांच में अभिभावकों से भी बात की अभिभावकों ने एबीएसए को बताया कि स्कूल की हेड शकुंतला देवी उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करती थी। जांच में सहायक अध्यापिका संगीता रानी के दुर्व्यवहार और स्कूल हेड को कुर्सी से धक्का देकर गिराए जाने की भी पुष्टि हुई है।

बीएसए ने इस रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर ऊर्फ नंगला की प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी को सस्पेंड कर दिया है शकुंतला देवी को प्राथमिक विद्यालय नरखेड़ा मुंडापांडे से और संगीता रानी को प्राथमिक विद्यालय मिलककुंडा वाली से अटैच किया गया है ।

बीएसए का कहना है कि इस तरह की अनुशासनहीनता को वह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button