धनबाद
ऑटो और सुमो वाहन की आपसी टक्कर से ऑटो चालक का मौत

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद जिले के क़तरास थाना क्षेत्र के लेडीढुमर पुल के समीप गुरुवार की शाम सुमो और ओटों में जोरदार टक्कर हो गया। घटना में ओटों चालक 30 वर्षीय छोटू चौहान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ओटों की परखच्चे उड़ गये।इधर घटना के बाद सुमो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। खबर पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओटों कतरास से बाघमारा की ओर जा रही थी तभी बाघमारा की तरफ से तेज गति से आ रही सुमो वाहन अनियंत्रित होकर ओटों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक कोल्डम्प कॉलोनी का रहना वाला था। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर भूरा हाल हो रहा था।