श्री श्यामबाबा भजन समिति के हुए सर्वसम्मति से चुनाव

सीकर । श्यामभक्तों के पंजीकृत धार्मिक संगठन श्रीश्यामबाबा भजन समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के चुनाव गुरुवार को सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। यहां शेखपुरा स्थित रामेश्वरम में आयोजित मासिक मीटिंग में चुनावों सहित अन्य विषयों पर भी विचार किया गया।
चुनाव अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सभी सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से राजकुमार त्रिपाठी को अध्यक्ष, वीरेन्द्र माथुर को उपाध्यक्ष, रामगोपाल शर्मा “श्यामभक्त गोपी” को सचिव व कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा को चुना गया। उन्हें पदभार सौंपा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी में पवन गिनोड़िया को कार्यकारी अध्यक्ष, भावना जांगिड़, सरोज शर्मा व पायल कुमावत को उपाध्यक्ष, सह सचिव अनिता कांकड़ोलिया, संगठन मंत्री ज्योति तनवानी सहित संरक्षक मंडल में राधारमण शर्मा पूर्व अध्यक्ष पिंकसिटी प्रेसक्लब, ओमप्रकाश झाझुका, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, रामप्रकाश सैनी व सरिता पेशवानी को शामिल किया गया है।