भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी और सेना की तारीफ की

भूपेंद्र चौधरी ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने जिस तरह से स्थिति को संभाला और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है।
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया काबिल-ए-तारीफ है
भूपेंद्र चौधरी ने इस मौके पर भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने जिस तरह से स्थिति को संभाला और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा, “सेना की तत्परता और बहादुरी से एक बार फिर साबित हो गया कि भारत की रक्षा करने वाली ताकतें पूरी तरह सजग और सक्षम हैं।”
भूपेंद्र चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।