सीएस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगी स्वास्थ्य हूलमहोत्सव, सर्वाइकल कैंसर/ मोतियाबिंद अन्य की होगी निःशुल्क जांच
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
(झा०खं०), सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस
आयोजित कर मीडिया प्रतिनिधियों को आगामी 4 जनवरी 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़ में स्वास्थ्य हूल महोत्सव का आयोजन किया
जायेगा। स्वास्थ्य मेला के सम्बन्ध में विस्तार से मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य हूल महोत्सव में रांची रिम्स के
अनुभवी डॉ भारती कश्यप एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ मेले में शामिल होंगे। स्वास्थ्य हूल महोत्सव में जिले के वैसे महिला जिनको सर्वाइकल कैंसर हो या
मोतियाबिंद से सम्बन्धित समस्या हो वैसे महिलाओं का निःशुल्क जांच किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर ईलाज किया जायेगा। सिविल सर्जन
ने वैसे महिलाएं जिनको सर्वाइकल कैंसर या मोतियाबिंद से सम्बन्धित समस्याएं हैं व 04 जनवरी 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़ में
आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव में शामिल होने का अपील किया।