पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का किया गया समाधान
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। जनपद के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितो की समस्याओं को लेकर जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी मल्लिका नैन ने की। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को संबोधित करते हुए मल्लिका नैन ने आवश्यक जानकारी देने के साथ ही साथ हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को और उनके आश्रितों को बैंकों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार द्वारा विश्वास दिलाया गया की भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को अभिलंब निराकरण करने का प्रयास किया जाता रहेगा। मासिक बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी शिरकत की।