कोटड़ी आश्रम में हवन और भंडारे के साथ आठ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन

हवन में पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ पांच जोड़ों ने दी पूर्णाहुति
दिन भर चला भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खंडेला कोटड़ी। प्रसिद्ध प्राचीन संतों की तपोस्थली कोटड़ी धाम में सोमवार को पंडितों के द्वारा मंत्र उपचार के साथ हवन में पांच जोड़ों ने पूर्णाहुति दी। महाआरती के पश्चात भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। सोमवार को महिलाओं द्वारा पूरे दिन भजन कीर्तन किए गए। गौरतलब है कि आश्रम में महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में 5 मई से आठ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। तब से लगातार आश्रम में दूर दराज के संत महात्माओं और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का समापन किया गया। इन आठ दिनों में कोटड़ी धाम मिनी काशी बन गया। राम नाम की धुन और वैदिक मंत्रों के उच्चारण से आश्रम गुंजायमान रहा। एडवोकेट इंद्राज यादव और सुरेंद्र यादव ने बताया कि यह आश्रम तकरीबन 450 वर्ष पुराना है जिसमें कई संत महात्माओं ने तपस्या की है। हमारे पूर्वजों से यहां कई संत महात्माओं के चमत्कारों के किस्से सुनने को मिलते हैं। उन्होंने बताया कि जो भक्त आश्रम में सच्चे मन से आते हैं तो उनकी हर मुराद पूरी होती है। इस दौरान पूरण दास महाराज, नरसिंह दास महाराज, नेमीदास महाराज भादवाड़ी, मोहन दास महाराज, ज्ञानदास महाराज, मुख्य यजमान मोहन लाल यादव, रामकरण यादव, गोकुल यादव, ताराचंद यादव, बाबूलाल यादव, सोहनलाल, सुरेंद्र यादव दिल्ली पुलिस, हरफूल यादव, एडवोकेट इंद्राज यादव, महेंद्र यादव, लालचंद सोलेरा, श्रीराम मणकस, एडवोकेट चंदगी राम, सुमेर रावत, गोकुल चंद रावत, रमेश सेन, अशोक बजावा, रोहिताश सैनी, मनजी स्वामी, गोपाल सिंह पोंख, राधेश्याम स्वामी, कालूराम स्वामी एडवोकेट महेश कुमावत, विश्वेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।