स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त दवा वितरण से ग्रामीण खुश

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०). लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को बालूमाथ प्रखंड के माइनिंग क्षेत्र अंतर्गत आरा ग्राम स्थित प्रथमीक विद्यालय परिसर के समीप एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व बालुमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने किया। शिविर में माइनिंग क्षेत्र के आसपास के गांवों से आए करीब 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्र दान की गईं. शिविर मे आयें मरीजों की बीपी, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, टीबी सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर माइनिंग क्षेत्रों में इस तरह के विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकें. उन्होंने ने बताया कि इन दिनों मौसम बदलने से सर्दी -खांसी के अधिकांश मरीज पाए गये । शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई. मौके पर सीएचओ बिजेता कुजुर, प्रेम लता कुमारी, सीमा कुमारी, एमपीडब्ल्यू बलराम कुमार, रंजीत कुमार, अरुण शर्मा।