धनबाद

सनसनीखेज खुलासा की ओर बढ़ता हुआ कदम, कलम की पेशकश से………

संतोष कुमार दे

एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), आप प्रतिदिन समाचार पत्रों एवं अन्य चैनलों के माध्यम से कुछ ना कुछ समाचार पढ़ते होंगे आज आपको बताते हैं एक अजीबो गरीब वाक्य। यह वाक्य है तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत तुलसी भुइया की, जो 5 वर्ष पहले तेतुलमारी से कतरास आकाश कनारी जमुना किसी कारणवश पहुंचे, जहां पर उनकी मुलाकात रामनारायण याद एवं जयप्रकाश यादव (दोनों बाप बेटा है) दिलीप देसोंधी और लोयाबाद के मिंटू पासवान के अलावे तथा कथित रिश्तेदारों ने तुलसी भुइया को बहला फुसला कर उनका बैंक पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिए और लगभग 5 साल तक उन्हें लूटने का काम किया, जो तुलसी भुइया के मदद के लिए आते उन्हें किसी न किसी तरह से प्रशासन के सहयोग से हंस कर परेशान किया जा रहा था। जब तुलसी भुइया को लगने लगा कि ये लोग हमें बरगला कर हमारे पैसे पर कुंडली मार रहे हैं तो उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एससीएसटी थाना को एक आवेदन दिया और उनका कॉपी बड़े पदाधिकारी को दिये। लेकिन बड़े पदाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर थाना उनकी मदद करने से अपना पल्ला झाड़ती रही है। अब जब कि वह बीसीसीएल से सेवा निवृत हुए हैं तो अब उनका पीएफ और ग्रेजुएट का पैसा लेने के लिए अजीब- अजीब हथकंडे अपना रहे हैं। जब बैंक पदाधिकारी को सूचना मिली कि उनके पैसे का गलत- गलत आदमी द्वारा उठाया जा रहा है तो बैंक तुलसी भैया के निर्देशानुसार उसे खाता को होल्ड कर दिया। अब जबकि पासबुक से पैसा नहीं निकल पा रहा है तो वे लोग पासबुक का होल्ड खुलवाने के लिए तरीका ढूंढ रहे हैं, तुलसी भुइया ने प्रशासन एवं राज्य सरकार से इस तरह के कार्य के लिए गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इसकी जांच कर उन लोगों पर उचित से उचित कार्रवाई करे। अगले अंक में इसका पूरा खुलासा किया जायेगा।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button