खाना बनाते समय सिलिंडर फटने से कंटेनर में लगी आग, अमरोहा के गजराैला के दो युवकों की रायपुर में जलने से माैत

अमरोहा l गजरौला के कबीरपुर गांव निवासी दो युवकों की रायपुर में मौत हो गई। दोनों वहां काम करने के लिए गए थे। बताया जाता है कि बारिश के कारण वह कंटेनर में खाना बना रहे थे तभी सिलिंडर लीक होकर फट गया। हादसे में कंटेनर जलने से दोनों उसकी चपेट में आ गए।गजरौला के कबीरपुर गांव निवासी दो युवकों की रायपुर में मौत हो गई। दोनों वहां काम करने के लिए गए थे। बताया जाता है कि बारिश के कारण वह कंटेनर में खाना बना रहे थे तभी सिलिंडर लीक होकर फट गया। हादसे में कंटेनर जलने से दोनों उसकी चपेट में आ गए
गजरौला के कबीरपुर गांव निवासी फरमान (22) और शादाब (20) की रायपुर (छत्तीसगढ़) में जलकर मौत हो गई। वह बारिश के कारण कंटेनर में सिलिंडर रखकर खाना बना रहे थे। सिलिंडर लीक हो जाने के कारण वह फट गया। इससे कंटेनर में आग लग गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वह शव लेने के लिए रवाना हो गए।