अवैध शराब कारोबारियों पर चितरंगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 11 गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चितरंगी अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व में चितरंगी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी सुधेश तिवारी को लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में सक्रिय अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर दबिश देकर विभिन्न स्थानों से कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से कुल 147.5 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसमें 61 लीटर देशी महुआ व 86.5 लीटर विदेशी शराब शामिल है। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग ₹39,400/- आंकी गई है।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
हेमनाथ केवट निवासी गांगी से 07 लीटर देशी महुआ शराब, अजय जायसवाल निवासी बड़कुड़ से 10 लीटर देशी महुआ शराब, हरिकृष्ण जायसवाल निवासी बड़कुड़ से 10 लीटर देशी महुआ शराब, आनंद जायसवाल निवासी पिपरवान से 05 लीटर देशी महुआ शराब, अशोक जायसवाल निवासी बड़कुड़ से 09 लीटर देशी महुआ शराब, किशुनदास जायसवाल निवासी खखैरा से 05 लीटर देशी महुआ शराब, रमेश कुशवाहा निवासी हरफरी से 79.5 लीटर विदेशी शराब, वीरेन्द्र सिंह निवासी हरफरी से 07 लीटर विदेशी शराब, भइयालाल जायसवाल निवासी खैरा से 05 लीटर देशी महुआ शराब, हरिदास जायसवाल निवासी बोदाखूटा से 05 लीटर देशी महुआ शराब, भइयालाल जायसवाल निवासी बोदाखूटा से 05 लीटर देशी महुआ शराब।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के साथ सउनि. रामजी पाण्डेय, सउनि. मनीष सेन, प्र.आर. लक्ष्मीकांत मिश्रा, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. आशीष पाल, आर. भइयालाल यादव, आर. शुभम पटले एवं म.आर. वर्षा पंथी की भूमिका सराहनीय रही। चितरंगी पुलिस ने बताया कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।