दीपक कुमार बनाए गए बसपा के कैराना विधानसभा प्रभारी

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
कैराना। कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी दीपक कुमार को बहुजन समाज पार्टी का कैराना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सोमवार को बसपा सुप्रीमों एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार संगठन की सेक्टर बैठक कस्बे के मोहल्ला आलकलां में आयोजित हुई। इस दौरान पार्टी के पूर्व कैराना विधानसभा अध्यक्ष रहे राजकुमार के पुत्र दीपक कुमार को कैराना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा, मनोज कुमार को सेक्टर आलकलां का अध्यक्ष तथा अमित कुमार को महासचिव बनाया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जाटव ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है। दिन-प्रतिदिन प्रदेशभर में पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी ने एकजुटता के साथ मेहनत करके बहन कुमारी मायावती को पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। इस अवसर पर जिला प्रभारी देवीदास जयंत, हरपाल कश्यप, विनोद जयंत, वीरसिंह, प्रदीप कोरी, तौफीक सिद्दीकी, रोशन लाल आर्य, गौरव शर्मा, जयपाल कश्यप, आकाश कुमार, विशाल कुमार, सुमित, तुषार आदि मौजूद रहे।