84.3 % अंक़ो से आयुष बना डिवाइन ग्लोबल एकेडमी टॉपर

स्कूल में ख़ुशी का माहौल, बांटी मिठाई
बड़ौत।
नगर के डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में सीबीएसई द्वारा परीक्षाफल घोषित होते ही ख़ुशी का माहौल बन गया।परीक्षाफल में कक्षा 10 के छात्र आयुष ने 84.3%अंक प्राप्त कर
स्कूल क़ो टॉप किया। छात्र की सफलता से स्कूल में ख़ुशी का माहौल बन गया है। वही विवेक भारद्वाज ने 80.3 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, तथा अर्णव चौहान ने 80 %अंको से तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही अक्षित कुमार ने 75.9 %तथा मानविक पालीवाल ने 74.त % अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों ने इस अवसर पर शिक्षकों व एक दूसरे क़ो मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य के के त्यागी ने बताया कि परिश्रम छात्र की सफलता का सशक्त माध्यम होता है। छात्र दृढ उत्साह और कड़ी लगन से अपनी सफलता का इतिहास लिखता है। उन्होंने सभी छात्रों क़ो इसी प्रकार सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।