जिला परिवहन अधिकारी ने 32 यात्री बसों की जांच, बिना परमिट की दो बसें जप्त

जिले के मोरवा और मकरोहर मार्ग पर बिना परमिट के दौड़ रही दो बस पर परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभागीय चेकिंग के दौरान बस क्रमांक एमपी 66 जेडडी 7924 और एमपी 66 पी 0122 को रोका गया। जांच करने पर पता चला कि बस के पास परमिट, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज नहीं थे, इसके बावजूद बस का संचालन किया जा रहा था। दोनों बसों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाने में खड़ा कराया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार और कलेक्टर के मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेजों के वाहनों का संचालन पूरी तरह गैरकानूनी है और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खतरा है। ऐसी लापरवाही पर सख्त कदम उठाना जरूरी है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज करीब 32 बसों को रोक कर उनके दस्तावेज चेक किए गए। जिसमें दो बसों में बैध दस्तावेज नहीं पाए गए। बस क्रमांक एमपी 66 जेडडी 7924 और एमपी 66 पी 0122 बिना परमिट के चल रही को जब्त कर थाना में खड़ा कराया गया है। परिवहन विभाग अब बस संचालक पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। कार्यवाही के दौरान बाबू व्योम तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद।
वाहन संचालकों को सख्त चेतावनी
गुरूवार को जांच के दौरान परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने अन्य वाहनों की भी जांच की और सभी बस संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज अपडेट रखें। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी इसी तरह के आकस्मिक जांच अभियान चलते रहेंगे।