मोदीनगर

मोदीनगर में वकीलों का कोर्ट बहिष्कार, न्यायिक तहसीलदार के तबादले की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मोदीनगर बार एसोसिएशन मोदीनगर के नेतृत्व में शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर कोर्ट का बहिष्कार शुरू कर दिया। वकीलों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक न्यायिक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक कोई भी अधिवक्ता कोर्ट की कार्यवाही में भाग नहीं लेगा।

तहसील परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने की,  मौजूद वकीलों ने आरोप लगाया कि न्यायिक तहसीलदार का व्यवहार लंबे समय से अनुचित रहा है। इससे पहले इस संबंध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी को भी शिकायत सौंपी गई थी।

वकीलों का कहना है कि जब जिलाधिकारी ने न्यायिक तहसीलदार से जवाब तलब किया, तो उन्होंने अपनी गलती छिपाने के लिए वकीलों पर झूठे आरोप लगाने की कोशिश की। इससे वकील समुदाय में गहरी नाराजगी है।

बार एसोसिएशन ने इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल स्थानांतरण की मांग दोहराई है। बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी वकील न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

इस विरोध बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जगपाल सैनी, सेंसरपाल सिंह, जगबीर सिंह, संजीव चिकारा समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button