एलिट पब्लिक स्कूल ,पाकुड़ में सत्र का पहला अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), एलिट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में आज 17 मई 2025, दिन शनिवार को विद्यालय के इस सत्र का पहला अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी संपन्न हुआ l इस संगोष्ठी में सारे अभिभावको को विद्यालय का वार्षिक पंचांग ( ALMANAC ) प्रदान किया गया जिसमें विद्यालय के पूरे वर्ष के रूप रेखा को प्रदर्शित किया गया है l साथ ही विद्यालय के सभी अभिभावको को विद्यालय के नए एप से अवगत कराया गया। अभिभावको को यह जानकारी दी गई कि इस एप के माध्यम से अभिभावक कक्षा के सारे गतिविधि जैसे कक्षा कार्य, गृह कार्य, अवकाश कार्य, परीक्षा प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और मासिक शुल्क का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इस संगोष्ठी में अभिभावक की उपस्थिति शत प्रतिशत रही एवं विद्यालय के इस पहल से अभिभावकगण काफी सहज नजर आए और उन सबने इस पहल की सराहना की। मौके पर विद्यालय के माननीय निदेशक, सचिव, प्राचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक अरविंद साह ने इस पहल को छात्रों और अभिभावको के लिए बहुत ही सुविधाजनक बताया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही प्राचार्य श्री अभिजीत रॉय ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के हर गतिविधि को तकनीक से जोड़कर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।