मुरादाबाद

पुराने कपड़ों के गोदामों में लगी भीषण आग दो किलोमीटर दूर तक फैला धुएं का गुब्बार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। मुरादाबाद में बड़ा अग्नि कांड हो गया। सोमवार रात पुराने कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई आज धीरे-धीरे 5 गोदाम में फैल गई ।

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची फायर कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग इतनी भीषण लगी है कि आग की लपटे और धुएं के गुब्बार 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई पड़ रहे हैं ।मौके पर चीख पुकार मची है हादसा जिले के भोजपुर कस्बे का है।

यह भीषण अग्निकांड सोमवार देर शाम को हुआ भोजपुर से सटे रानी नंगल में कपड़े के करीब 100 से ज्यादा गोदाम है यहां पुराने कपड़े स्टोर किए जाते हैं। सोमवार शाम को लोगों ने एक गोदाम से धुआं उठते देखा।

शोर मचाते हुए लोगों ने पानी डालना शुरू किया मगर हवा चल रही थी। इसलिए आग आसपास के गोदाम में भी फैल गई। बुझाने का प्रयास करते हुए लोग घबराए तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना होने के 15 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

गोदाम में भड़की आग पर पानी की बौछारें डाली जाने लगी मगर एक-एक करके पांच गोदाम तक आग फैल गई इस वक्त छह गाड़ियां आग पर पानी लगातार डाल रही है मगर आग फैलती जा रही है।

आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो सका

फायरफाइटर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं आग कैसे लगी है यह स्पष्ट नहीं है। लोग मान रहे हैं कि मजदूर अक्सर यहां बैठकर बीड़ी पीते रहते हैं। हो सकता है कि किसी ने लापरवाही में बीड़ी फेंक दी हो। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शाॅट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button