मुरादाबाद के आमों की मिठास ने दुनिया को बनाया दीवाना, दुबई से आई 200 टन की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। कभी पीतल के लिए पहचाना जाने वाला मुरादाबाद अब आम की मिठास से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहा है। जैसे ही गर्मियों की दस्तक होती है, इस मंडल के बागों में हरियाली के बीच सुनहरे आम लहराने लगते हैं और अब ये मिठास देश की सीमाएं लांघकर खाड़ी देशों तक पहुंच रही है।
दशहरी-चौसा की खुशबू अब सरहदों के पार
30,000 हेक्टेयर में फैले आम के बागान न सिर्फ किसानों की मेहनत का प्रतीक हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश की खेती को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा कर रहे हैं। दशहरी हो या चौसा, लंगड़ा हो या अम्रपाली — हर किस्म की अपनी एक कहानी है, एक खुशबू है, जो अब दुबई जैसे बाजारों में भी अपना असर दिखा रही है।
इस साल दुबई से सीधे 200 टन आम की मांग मुरादाबाद मंडल को मिली है। यह केवल व्यापार नहीं, बल्कि एक भरोसे का प्रतीक है कि यहां के आम सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि गुणवत्ता में भी लाजवाब हैं।
किसानों के चेहरों पर मुस्कान है, क्योंकि अब उनके पसीने की कमाई को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। बागवानी विभाग भी सक्रिय है, जिससे आधुनिक तकनीकों की मदद से उत्पादन और निर्यात को और बेहतर बनाया जा सके।