सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का लगाने का आरोप, ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने नारेबाजी कर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का किया विरोध
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। 23 लाख रुपए की लागत से मधुकर- खेड़ा सड़क का नवीकरण का कार्य चल रहा है। बुधवार को खेड़ा और पैगंबरपुर के ग्रामीणों ने सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़कर सड़क निर्माण में मिट्टी और घटिया सामग्री मिली होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क डालते ही उखड़ने लगी है और बरसात तक इसका रुकना बहुत मुश्किल है। ग्रामीणों ने सड़क पर डाले जा रहे हॉटमिक्स में घटिया सामग्री लगाए जाने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। बताते चले कि मधुकर-खेड़ा मार्ग पर लगभग 2300 मीटर नवीकरण के कार्य में 23 लाख रुपए की लागत आएगी। जेई ने बताया कि सड़क नवीकरण में मानक के अनुसार कार्य किया जा रहा है। सड़क पर प्रदर्शन करने वालों में दिनेश यादव, नेक सिंह चौधरी, मुकेश, सचिन, राजीव, विनीत, कृष्णपाल, उपेंद्र,अंकित आदि रहे।