मथुरा। गोकुल वैराज में दस हजार खंडित मूर्तियों को यमुना किनारे विसर्जित
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोदंड पिनाक शार्ङ्ग सेना संगठन विगत 4 वर्षों से कई तरह के सामाजिक कार्यों में लगा हुआ है। उन्ही में से एक कार्य है खंडित मूर्तियों का एकत्रीकरण और विसर्जन किया। संगठन ने रविवार को 10 हजार खंडित मूर्तियों का विसर्जन गोकुल बैराज यमुना किनारे पर किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार ललित कुमार कर्मयोगी ने बातया कि संगठन प्रत्येक तीन महीने में इसी प्रकार खंडित मूर्तियों का सामूहिक रूप से विसर्जन करता है। इस कार्य को करने का संगठन का केवल इतना सा उद्देश्य है कि हमारा हिंदू समाज खंडित मूर्तियों को इधर-उधर फेंक कर अपने ही भगवानों की बेज्जती ना करवाए। आज के इस कार्यक्रम में संगठन के मुख्य व्यक्ति रहे चंचल देवी, कैप्टन मोहरपाल सिंह, सूबेदार रूपेंद्र सिंह, सूबेदार गोकुल चंद, विजय सोलंकी, सूबेदार राधाचरण व संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग खंडित मूर्तियों को इधर-उधर ना फेंक कर मूर्तियो को विधिवत तरीक़े से भूमिगत कर दे या फिर यमुना में जाकर विसर्जन कर दें।