बागपत

अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन का भव्य कार्यक्रम संपन्न।

प्रतिभावान बच्चों व समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बड़ौत,बागपत।अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन, बड़ौत बागपत द्वारा आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सटीक शैली में अंकित लपराना ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रकम सिंह सोलंकी (प्रदेश अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ) ने की। इस आयोजन में निम्न विशिष्ट अतिथि के तौर पर यशपाल शास्त्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष) अरविंद तोमर (मुख्य जिला अध्यक्ष, बागपत) देशपाल तोमर (जिला अध्यक्ष, सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ) विकास तोमर (युवा जिला अध्यक्ष) पंकज खोखर (वरिष्ठ समाजसेवी, हलालपुर) विवेक बालियान (वरिष्ठ समाजसेवी) हरपाल सिंह तोमर (वरिष्ठ समाजसेवी) इनके साथ मंच पर मास्टर विक्रम सिंह, अनिल सरोहा, दीपेश, डॉ. धर्मेंद्र, रोहित, मास्टर नीरज राणा, मास्टर शिवराज सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेश मेंबर व चिरायुष उज्जवल बालियान जैसे सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं युवा भी उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच, बागपत के प्रांतीय परिषद सदस्य संदीप फौजी, जिला संयोजक रकम सिंह सोलंकी, सह-संयोजक विशाल जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, नगर सह-संयोजक विशु एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य राजीव भी विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जिले के गौरवशाली बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है: आयुषी चौधरी – UPSC 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 290वीं रैंक प्राप्त की। प्राची (पुत्री विवेक कुमार)  ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 की जनपद टॉपर रहीं। वंशिका चौधरी (पुत्री अमित कुमार) – CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में जनपद में अव्वल स्थान प्राप्त किया। ऋत्विक तोमर फुटबॉल में प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभरते हुए राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। चिरायुश कार्तिकेय खोखर बास्केटबॉल में राज्य स्तरीय खिलाड़ी के रूप में चयनित।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने जाट समाज की एकता, शिक्षा में सहभागिता और खेलों में बच्चों की बढ़ती रुचि की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन सम्मानपत्र वितरण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button