
बिना पंजीकरण चल रहे चार क्लीनिक सील
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों पर कारवाही अभियान चलाया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी की मौजूदगी में एक संयुक्त दल ने कार्रवाई की।
टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार यादव, जिला चिकित्सालय भिवाड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सागर अरोड़ा और डीसीओ विष्णु शामिल थे।
कार्रवाई में चार अवैध क्लिनिक सील किए गए। इनमें बस स्टैंड भिवाड़ी मोड़ स्थित खान क्लिनिक, भिवाड़ी मोड़ पर डॉ. साहिल क्लिनिक, फूलबाग चौक घटाल में कुशवाहा दांतों का अस्पताल और घटाल में अनिता क्लिनिक शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये क्लिनिक बिना पंजीकरण और योग्य चिकित्सकों के चल रहे थे। इससे मरीजों के स्वास्थ्य को खतरा था। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल सरकारी अस्पतालों या पंजीकृत चिकित्सालयों में ही इलाज कराएं।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद गेट ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इससे भिवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी और सुरक्षित होंगी। लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। ज्ञात रहे जिले में खुल्लेआम अवैध रूप से झौलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लिनिक चलाये जा रहे है गांवों मे ही शहरों की मुख्य सड़को पर संचालित किऐ जा रहे है उन पर कारवाही ना होना कई सवाल खडा़ करते है ऐसा लोगो का कहना है