उत्तर प्रदेश

बसंत कालीन गन्ना बुवाई को लेकर किसानों को किया जागरूक

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

उत्तर प्रदेश रामपुर।आयुक्त गन्ना एवं चीनी द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में उपगन्ना आयुक्त मुरादाबाद व जिला गन्ना अधिकारी रामपुर द्वारा दिये निर्देशों पर बसंतकालीन गन्ना बुवाई के माइक्रोप्लान के क्रियान्वयन हेतु किसान गन्ना संस्थान मुरादाबाद एवं गन्ना विकास परिषद मिलक नारायणपुर त्रिवेणी शुगर मिल मिलक नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में फील्ड स्तरीय व विभागीय कार्मिको एवं गन्ना किसानो की कृषक गोष्ठी गन्ना विकास परिषद/समिति स्वार् में आयोजित की गई ।जिसमे रेड रॉट रोग से प्रभावित गन्ना प्रजाति को -0238 के विस्थापन तथा नवीन गन्ना प्रजातियों यथा cos 13235, 17231,18231, Colk 14201,16202, Co 0118, co 15023, का आच्छादन बढ़ाने के लिए वसंत कालीन गन्ना बुवाई भूमि उपचार, एवं बीज उपचार करने के लिए किसानो को जागरूक किया तथा गोष्ठी में ज़िला गन्ना अधिकारी रामपुर नें बताया कि सभी फील्ड स्टाफ़ नवीन प्रजातियों के आरक्षित किए गए अन्य प्लॉट के बीज का सत्यापन करते हुए कृषकों से अनुबंध पत्र भरवाकर सीड मूवमेंट प्लान के तहत बसंत कालीन बुवाई में नवीन प्रजातियों का आच्छादन बढ़ाये ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिलक नारायणपुर ने आधार/प्राथमिक पौधशालाओं में नवीन प्रजाति वार उपलब्ध बीज के वारे में जानकारी दी तथा उसके शत प्रति शत वितरण कराने के निर्देश दिये ।महाप्रबंधक गन्ना चीनी मिल मिलक नारायणपुर ने बुवाई में प्रयोग होने वाले आवश्यक बीज एव भूमि उपचार रसायनों की अनुदान पर भरपूर उपलब्धता की जानकारी दी ।सचिव गन्ना समिति ने फ़ार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध कृषि यंत्रों के संचालन संबंध में विस्तृत जानकारी दी उपस्थित गन्ना किसानों को 

प्रजाति बदलाव शुगर मिल स्तर से गन्ना बीज अग्रिम दिए जाने से अवगत कराया ।गोष्ठी में सचिव गन्ना समिति स्वार शुगर मिल मिलक नारायणपुर के ए जी एम गन्ना, शुगर मिल एवं गन्ना विकास परिषद के कार्मिक बड़ी संख्या में किसान व फील्ड कार्मिक उपस्थित रहे 

साहब सिंह सत्यार्थी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिलक नारायनपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button