गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से विधायक हुए रूबरू

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०),झारखण्ड विधानसभा चुनाव में सार्वाधिक मतों से विजयी रहे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम ने शनिवार को पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत इशाकपुर, फतेहपुर व तारानगर पंचायत के लक्खीनारायणपुर अन्य गांव का दौरा किया इस दौरान आमजनों की समस्याओं से रूबरू होने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा साझा की गयी हर एक समस्याओं का निष्पादन सम्बन्धित विभाग से करा दी जायेगी। उन्होंने आमजनों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपने जिस भरोसे के साथ इस मुकाम पर पहुंचाया, निश्चित रूप से धरातल पर वास्तविक स्वरूप चरितार्थ होगा। कहा जब भी जरूरत हो, हमें याद करे एवं जरुरत को बेहिचक साझा करे। ताकि आपके जरुरतों को पूरा किया जा सके। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी विधायक निशात आलम से कई अवयवों को साझा कर निदान की मांग की। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम मोहम्मद, पाकुड़ पर्यवेक्षक अशोक दास , देबू विश्वास सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल बसिर सेख,यवू उपाध्यक्ष बिलाल शेख, रामविलास महतो, मिरजहान विश्वास, मुखिया मोरफुल शेख,सेलिम हुसैन, शहनाज बेगम जियाउल शेख सहित ग्रामीण उपस्थित थे।