हाइवा के चकमा से असंतुलित होकर गिरा तीन बाइक सवा

हाइवा के चकमा से असंतुलित होकर गिरा तीन बाइक सवार
एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०). लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ- रांची एनएच 99 मुख्य पथ स्थित मकईया टांड पुलिस पिकेट के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे नगर मंदिर चंदवा से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोग मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार ठाकुर (उस -40 वर्ष पिता सूरज ठाकुर ) एवं उसकी 35वर्षीय पत्नी रीना देवी एवं 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार (तीनों ग्राम सिमरिया) एक मोटरसाइकिल में सवार होकर नगर मंदिर चंदवा से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर सिमरिया जिला चतरा वापस जा रहा था। इसी बीच मकैया ताड़ पिकेट के समीप एक कोयला लदा हाइवा चकमा दे दिया, जिससे असंतुलित होकर तीनों गिर गये। बालूमाथ पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।जहां चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज की गई ।