नए साल में पुलिस ने गुडवर्क खाता खोला
गो तस्कर को मुठभेड़ में गोली मारकर किया गिरफ्तार
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस ने साल का पहला गुडवर्क किया। पुलिस ने रात करीब 12 बजे हुई मुठभेड़ में गोतस्करी के आरोपी राजू कुरैशी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, इसे पुलिस के टोटके से जोड़कर देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि पुलिस नए साल की शुरुआत में लूट, हत्या, डकैती सहित अन्य आपराधिक वारदात के मुकदमे दर्ज करने से परहेज करती है। वह पहला मुकदमा अपनी ओर से ही दर्ज करती है। ज्यादातर ये गुडवर्क से ही जुड़े होते हैं।
रात 12 बजे हुई मुठभेड़
हाफिजगंज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी राजू कुरैशी को घेर लिया। इस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजू के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी राजू के खिलाफ गोकशी के सात मुकदमे पहले से चल रहे हैं। अन्य धाराओं के मिलाकर उस पर करीब 12 मुकदमे हैं। हाल ही में उसने हाफिजगंज थाना क्षेत्र में गोकशी की दो घटनाएं की हैं। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है।