असम के विश्वनाथ में उपस्थित हुए कोयला और खनन विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे।

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया प्रधानमंत्री की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
असम : भारत सरकार के कोयला और खनन विभाग के राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने आज सोमवार को असम के विश्वनाथ जिले के नए अवर्त भवन के सम्मेलन कक्ष में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक किया । जिले के लगभग पंद्रह विभागों के माध्यम से लागू की जा रही प्रधानमंत्री की प्रमुख (Flagship) योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा किया । मंत्री ने यह भी जाना कि जिले के लोग इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं और योजनाओं के सही और शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने जिले के विभिन्न स्थानों पर लागू की जा रही प्रधानमंत्री की प्रमुख योजनाओं का क्षेत्रीय निरीक्षण भी किया। मंत्री ने विश्वनाथ के लाभार्थी दुल बोरा के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर का निरीक्षण किया, साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जननी एफपीसी, कोचगांव, पीएम श्री योजना के तहत बिहाली सम-जिला के अंतर्गत बोरगांग हाई स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों और परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। आज की विशेष बैठक में शोनितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रंजीत दत्ता, विश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद बरठाकुर, गहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उत्पल बोरा, बिहाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिगंत घाटोवाल, विश्वनाथ के जिला आयुक्त मुणिंद्र नाथ नाटे , पुलिस अधीक्षक शुभाशीष बरुआ, बिहाली उप-जिला आयुक्त ध्रुवज्योति दास, गहपुर सम-जिला आयुक्त लुकुमोनी बोरा, अतिरिक्त जिला आयुक्त राकेश डेका और असीम बोरगोहेन समेत जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।