जिला मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन, हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : प्रेमनंदन

– बहुत दिनों बाद किसी मुद्दे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दिखा तेवर
– सरना कोड के मसले पर सुदूर क्षेत्र से पहुंची सैकड़ो आदिवासी महिलाएं
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
गोड्डा झारखंड : पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर चले शहीद स्तंभ परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ो आदिवासी महिला एवं पुरुषों के अलावा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मोटे तौर पर कहा जाए तो बहुत दिन और बाद किसी मुद्दे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रदर्शन के दौरान तेवर दिखा है। इतना ही नहीं राजनीति से दूर रहने वाली आदिवासी महिलाएं सरना कोड के मसले पर ढोल नगाड़े और मांदर के बीच रोड शो करते हुए धरना स्थल सहित स्तंभ पर पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थकों एवं महिलाओं की ओर से वीर शिबू सोरेन जिंदाबाद और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारों से शहीद स्तंभ परिसर बुलंद किया गया।धरना स्थल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सरना धर्म को लागू करने की माँग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज राज्यभर के सभी जिलों में सरना धर्म को संविधान में मान्यता दिलाने की माँग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोड्डा जिले में भी एक सशक्त और संगठित धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व उन्होंने किया है। सरना धर्म को अलग कोड के रूप में मान्यता देने की माँग की और आदिवासी पहचान, संस्कृति तथा धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान कई वक्ताओं ने सरना धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आदिवासी समाज की आत्मा बताया। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया जो आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला सचिव वासुदेव सोरेन की ओर से किया गया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौपा जायेगा।
