रामपुर शाहबाद

राजकीय इण्टर कॉलेज शाहबाद मैं सातवें दिन भी समर कैंप का आयोजन किया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

शाहबाद। राजकीय इंटर कॉलेज विद्यालय में सातवें दिन भी समर कैम्प का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 तक किया गया। आज भी इस समर कैम्प में सभी छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समर कैम्प में सभी छात्र/छात्राओं को सर्व प्रथम योग एवं व्यायाम का अभ्यास कराया गया। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में उपस्थित हुए थाना शाहबाद के एस०आई० रमेश चन्द्र यादव ने छात्र/छात्राओं को थाने की कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए शिकायती पत्रों के लिखने एवं ड्राफ्टिंग के बारे में बताया इसके साथ ही हेल्प डेस्क नं० – 100, 112, 1090 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। इसी क्रम में विद्यालय में उपस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाहबाद के शाखा प्रबन्धक उज्ज्वल गुप्ता द्वारा बैंक में खुलने वाले विभिन्न प्रकार के खातों के बारे में जानकारी दी तथा बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। अन्त में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को जलपान कराकर आज के कैम्प का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह (पी.ई.एस.), प्रवक्ता संजीव कुमार शर्मा, नजमत अली, मुकेश कुमार, शिव कुमार मौर्य, हरेन्द्र प्रताप सिंह, शाजिया आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button