बहराइच

जिलाधिकारी ने तहसील नानपारा का किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

लापरवाह लेखपाल को मुख्यालय से किया सम्बद्ध 

बहराइच। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देशानुसार राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण के साथ-साथ जनशिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापरक निस्तारण, तहसील आने वाले फरियादियों की सुविधाओं, अभिलेखों केे रख-रखाव, जनसूचना प्रार्थना पत्रों की शिकायत, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का दर्ज रजिस्टर तथा जनसुविधा केन्द्र सचांलित किये जाने की स्थिति का जायजा लिया। शिकायतों की समीक्षा के दौरान भौखारा (मटेरा खास) में तैनात लेखपाल नवीउद्दीन के स्तर पर अंश निर्धारण सहित अन्य प्रार्थना-पत्र लम्बित पाये जाने पर डीएम ने सम्बन्धित को मुख्यालय से सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने कानूनगो व लेखपाल से ग्रामवार प्राप्त प्रार्थना-पत्रों एवं उनके निस्तारण की जानकारी लेते हुए फैमिली आईडी की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि प्रगति में सुधार लाया जाय। डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी जन सुविधा केन्द्र अपने निर्धारित स्थलों से ही संचालित हों और उन्हें अधिकृत व्यक्ति ही चलायें। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि तहसील अन्तर्गत संचालित जनसुविधा केन्द्रों का सत्यापन करा लिया जाय। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की पत्रावलियों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि पत्रावलियों को समय से निस्तारित किया जाय। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, तहसीलदार (न्यायिक) व नायब तहसीलदार न्यायालयों की फाइलों का अवलोकन करते हुए न्यायालयों में प्रचलित/निस्तारित वादों से सम्बन्धित प़त्रावलियों में दाखिला, नोटिस निर्गमन, तामीला, राजस्व निरीक्षकों व लेखपाल की आख्या प्रस्तुत करने की समयबद्धत्ता इत्यादि का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित पत्रावलियां व रजिस्टर आदि के साथ जनसुनवाई रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। डीएम ने राजस्व संहिता की धारा 34, 67, 24, 116, 33, विशेषकर धारा 34, 116 व 24 से सम्बन्धित राजस्व वादों की पत्रावलियों का गहन निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि समय सीमा उपरान्त सभी वादों का निस्तारण कर दिया जाय। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button