11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिले में तैयारियां शुरू

मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किये योग प्रशिक्षक
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बहराइच। आयुष विभाग बहराइच द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़कर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सभी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। आज जनपद बहराइच में योग वैलनेस सेंटर मुरौवा मुंसारी के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर जयप्रकाश वर्मा द्वारा जनपद के समस्त योग वैलनेस सेंटर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात योग प्रशिक्षकों को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच में योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समस्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक जनपद में कार्यरत संस्थाओं, योग संस्थाओं और आशाओं को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रभात मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2025 के लिए योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ (एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग) की थीम रखी गई है। डॉ. वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विभागों से योग सप्ताह मनाने हेतु कार्य योजना का प्रस्ताव प्राप्त किया जा रहा है ताकि योग दिवस हेतु अधिकतम लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके और सभी लोग योगाभ्यास के द्वारा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।