अयोध्या

शिक्षक समस्याओं का निराकरण कराना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य  – राकेश पांडेय

एनपीटी अयोध्या ब्यूरो

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राजकरण इंटर कालेजअयोध्या आयोजित कियागया।   माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र नाथ तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह के बाद  आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि जिले के शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। जिले के शिक्षक साथियों ने जो जिम्मेदारी हम लोगों को सौपी उस पर हम सभी को खरा उतरना होगा। हम लोगों की जिम्मेदारी है कि जिले के सभी शाखाओं के शाखाओं के अध्यक्ष और मंत्रियों से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत होकर हमको बताएं जिससे उसका निराकरण कराया जा सके। इस अवसर पर श्री पांडेय ने सभी शिक्षकों से एक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहने का भी आवाहन किया।जिला मंत्री आलोक तिवारी ने आगामी 7,8,9 जनवरी को आगरा में आयोजित प्रदेश सम्मेलन में सभी शिक्षकों से चलने का आवाहन किया। जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन का इतिहास स्वर्णिम रहा है आज इत्तेफाक है कि जिस दिन हम लोग शपथ ले रहे हैं उसी दिन हमारे संगठन के मुखिया स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी की पुण्यतिथि भी है। हमें उनके बताएं हुए आदर्शों पर चलना होगा यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष , धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश पांडेय, दीनानाथ पांडेय, प्रतिभा पाठक, संयुक्त मंत्री उमाकांत पांडेय, महेंद्र पाल, अतुल मिश्रा,विनय प्रताप सिंह,आडिटर परमात्मा प्रसाद, जिला कार्यकारिणी में विनीत मिश्रा अनूप पांडेय ,सत्य प्रकाश, राजधार मिश्रा,राजकुमार पांडेय ,देवेश कुमार पांडेय ,अजीत सिंह यादव ,विजेंद्र प्रताप ,भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ,कमलेश यादव ,आशुतोष पांडे, रामनारायण पांडेय,अनिल पांडेय,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, कमलेंद्र कुमार तिवारी ,आदि ने शपथ ली। वहीं जिला कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त मंत्री पद पर अनंत राम यादव और ममता निषाद को नामित किया गया वहीं जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजकुमार पांडे तथा महानगर अध्यक्ष पद पर अनूप पांडे तथा महानगर मंत्री पद पर सत्य प्रकाश को नामित किया गया। तथा उनसे अपेक्षा की गई है कि शीघ्र ही महानगर की नयी कमेटी को भी शीघ्र ही घोषित कर दे। जिससे संगठन को विस्तार दिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button