अयोध्या

कल्याणम् करोति के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय विमल कुमार शर्मा की स्मृति में विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये ।

एनपीटी अयोध्या ब्यूरो

अयोध्या। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ नेत्र विभाग की विभागाध्य्क्ष डॉ0 अपिजीत कौर के नेतृत्व में तथा स्व0चंद्रभानु गुप्त की समाजसेवी संस्था भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अशोक वाजपेई की सद्प्रेरणा से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।अति भीषण शीत लहर के कारण यह परीक्षण शिविर प्रभावित रहा फिर भी लगभग 150 नेत्र रोगियों का आगमन हुआ।परीक्षण उपरांत लगभग 32 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के नेत्र विभाग में निशुल्क सम्पन्न कराया गया। .डॉ0 अशोक वाजपेयी द्वारा इस शिविर में वृद्ध जनों को छडि़यां भी प्रदान की गयी।

सरोजनी नगर के सांसद डॉ आर0 के0 चौधरी ने भी शिविर का अवलोकन कर श्रद्धेय गुप्ता  एवं विमल कुमार शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की।सांसद श्री चौधरी ने किंग जार्ज मेडिकल कालेज से आये  दोनों नेत्र विशेषज्ञ  डॉ0 भास्कर एवं डॉ0 डेविड को शाल उढ़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य सर्वधमन सिंह (बबलू सिंह)ने मेडिकल कालेज की जूनियर टीम को ‘सेवा रत्न’ स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया।

भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ0अशोक वाजपेई ने अपने उद्धबोधन में कहा कि उदारमना स्व0 विमल कुमार शर्मा का जीवन वास्तव में बहुमुखी सेवाओं से ओतप्रोत रहा।उनका सारा जीवन यशोमय व सेवामय रहा है।वह अनाशक्त भाव से कुछ न कुछ सत्कार्य अंतिम समय तक करते रहे।अंतिम समय तक भी वह तरुणो से अधिक परिश्रमशील,सेवाशील और सक्रिय रहे।लोककल्याण की भावना की चरम सीमा उनके द्वारा किये गए अपने देहदान और नेत्रदान के रूप में परणित हुई।.समय- समय पर जनमानस में ऐसे कर्मवीर महापुरुष अवतरित होते रहतें है जिनका स्मरण मात्र ही नवीन शक्ति और स्फूर्ति प्रदान करती है।

   इस कार्यक्रम में भारत सेवा संस्थान से, डॉक्टर जे.एन मिश्रा , अरुण कुमार, एवं राजेश अग्रवाल , आर. के सिंह उपस्थित रहे।कल्याणम करोति लखनऊ की ओर से वरिष्ठ संस्थापक सदस्य डी एन मिश्रा, हरीश मलिक, शैलेश श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, डॉ राजेश तिवारी एवं महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा उपस्थिति रहे।स्थानीय  संयोजक  राजेंद्र पाल , अनुज पाल , व अन्य सहयोगी जनों ने सभी नेत्र रोगियों,एवं अथितियों केजलपान एवं भोजन की व्यवस्था की।

परम पूज्य संत बलराम दास जी की सदप्रेरणा श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में भी चल रहे निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से श्रद्धेय विमल कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय में 91 निशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न हुए।कमला देवी नेत्रालय कुमराहा लखनऊ में भी दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन पूर्व समर्पित कार्यकर्त्ता  सुरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया ।लगभग 81 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया तथा 17 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी नेत्र रोगियों का फेको विधि से ऑपरेशन मात्र 3500 रू0 में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button