विश्व लुई ब्रेल जयंती हुई संपन्न
एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी 5 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोजा गेट में विश्व लुई ब्रेल जयंती मनाई गई!
कार्यक्रम में कोटा, बूंदी, बारां से दृष्टिहीन कार्मिक एवं बालक-बालिकाएं शामिल रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री। चन्द्रप्रकाश जी राठौर, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा शा. सुरेश जी नागर, कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य भवानी शंकर साहू रहे। बालक कृष्णा टेलर ने लुईस ब्रेल पर कविता सुनाई। कविता से दृष्टिहीन व्यक्तियों को पढ़ने के लिए एवं जीवन में मुश्किलों से हार ना मन्ने के लिए प्रेरित किया गया।मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश राठौर ने सम्बोधित करते हुए दृष्टिबाधित कार्मिकों को अपने कार्यस्थल पर कुछ के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। दृष्टिहीन बालकों ने कार्यक्रमों में पत्रकारों के माध्यम से सरकार से कोटा सम्भाग स्तर पर आवास और विद्यालय खोलने की मांग की। कार्यक्रम के संयोजक विक्रम राठौर एवं श्रीमती रजिया खातून का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन टीकम चंद जैन ने किया।