बलदेव मेडिसिटी अस्पताल में किशोरी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। महावन तहसील के अंतर्गत बलदेब मेडिसिटी अस्पताल में किशोरी की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा होने पर अस्पताल संचालक व अन्य लोग खिसक लिए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने अस्पताल के चिकित्सक पर बिना बताए किशोरी को मथुरा रेफर करने का भी आरोप लगाया है। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता की गई। शाहपुर अड्डा निवासी नेत्रपाल की बेटी पलक (14) की शुक्रवार रात को तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में परिजन क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए। आरोप है कि अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। वहीं अस्पताल का संचालन करने वाले चिकित्सक ने शुक्रवार रात 2 बजे पलक को मथुरा रेफर कर दिया। इस दौरान घरवालों को अस्पताल से बाहर कर दिया गया। फोन छीन लिए गए। पलक के चाचा प्रदीप ने बताया कि बाइक से एंबुलेंस का पीछा कर टाउनशिप पर रोका गया और एंबुलेंस को महावन लाया गया। तब तक भतीजी की सांसें थम चुकीं थीं। पलक के पैर में दर्द था। डॉक्टरों द्वारा दवा दी गई। इसके बाद से भतीजी की तबीयत बिगड़ने लगी। हम लोगों ने भतीजी से मिलना चाहा लेकिन मिलने नहीं दिया गया। जानकारी मिलते ही गांव के लोग व स्वजन अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी महावन डेजी पंवार ने बताया घटना की सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं पत्रकारों की ओर से भी तहरीर मिली है।