पढ़ो और खेलो का नारा लेकर जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में चल रहा है खेल सप्ताह
एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बानपुर – जीवन शिल्प इण्टर कालेज बानपुर द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं उसी क्रम में इस वर्ष भी जीवन शिल्प खेल प्रतियोगिता दो जनवरी से ग्यारह जनवरी तक आयोजित की जा रही है ।
जिससे कि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके, उसी के अंतर्गत 2 जनवरी से विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं चल रहीं हैं जिसमें आज पहले बालिका मैच में 12th की बालिका टीम ने 11th की बालिका टीम को हराकर प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत की तथा 11 विज्ञान वर्ग व 12 विज्ञान वर्ग बालकों में 12th बालकों ने जीत हासिल की और बालिका कबड्डी में 10th बालिका ने जीत हासिल की । इसके साथ ही बालक कबड्डी, बेडमिंटन ,कैरम,खो खो जैसी प्रतियोगिताएं हुई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी आनंद कुमार जैन(अंकल) अंचल साहू बुंदेलखंडी, आमिर खान मंसूरी, मनीष चौरसिया, कालेज प्रबंधक डॉ विकास जैन, प्रधानाचार्य रामाधार त्यागी,खेल प्रभारी दीपक नामदेव, राकेश घोष, ग्यासी राम, संतोष तिवारी, मति गीता यादव, राकेश नामदेव, सुनील परिहार, रोहित यादव, कुंवर सिंह श्री सत्यम नामदेव, अजय सूत्रकार, भगवान सिंह, प्रदुम्न राजा,प्रशांत सिंह, शैली नामदेव, रामेश्वर विश्वकर्मा, दिवस रावत आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन श्री अमित राजौरिया ने किया।