तोराई से गुजर रही पाकुड़- हिरणपुर सड़क किनारे अवैध कब्जे से आये दिन हो रही जाम किसी अनहोनी के संकेत से कम नहीं

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), हिरणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत तोराई बाजार से गुजर रही पाकुड़ की जान कहे जाने वाली पाकुड़- हिरणपुर मुख्य सड़क के दोनों किनारे अवैध निर्माण होने से आये दिन अक्सर जाम तो हुआ करता है। साथ ही हटिया के दिन और भी परेशानियों का आलम बनता जा रहा है। यूं तो कई वर्ष पहले अवैध कब्जे को लेकर आवश्यक कारवाई करते हुए प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। लेकिन धीरे-धीरे फिर से पहले के जैसा ही स्थिति में मुब्तिला हो गया। जिससे संज्ञान में लेते हुए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में प्रशासनिक कारवाई किया जाना अत्यावश्यक है। अन्यथा उक्त स्थान पर आये दिन हो रही जाम की इश्यू ना चाहते हुए भी किसी बड़ी दुर्घटना/ अनहोनी को पशोपेश करता हुआ नजर आयेगा। जिसे किसी की जिंदगी या फिर किसी परिवार की हंसते-खेलते ज़िन्दगी को उजाड़ने की खबर अखबारों के पन्नों में सुर्खियां बटोरेंगी। वही हिरणपुर सुभाष चौक अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से प्रशासन की तारीफ ही तारीफ हो रही है। जाम की वजह से बरसों से परेशान नजर आ रहे राहगिरों के चेहरे पर मुस्कान जगजाहिर है।