बूंदी की छात्रा मेहज़बीन परवीन को मिला स्वर्ण पदक, राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में किया स्वागत

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी। कोटा यूआईटी सभागार में सम्पन्न हुए कोटा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में चांसलर गोल्ड मैडल, वाइस चांसलर यूजी, पीजी मैडल, पीएचडी की डिग्रियां दी गई। अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने की। दीक्षांत संबोधन यूजीसी के पूर्व चेयरमैन एवं टाटा सामाजिक संस्थान मुंबई के चांसलर प्रो. डीपी सिंह कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने दिया। बूंदी शहर निवासी छात्रा मेहज़बीन परवीन को भी एमए में उर्दू से 75 प्रतिशत सर्वाधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने स्वर्ण पदक और डिग्री देकर सम्मानित किया। छात्रा मेंहजबीन परवीन को सम्मानित किए जाने के बाद बूंदी महावीर कॉलोनी स्थित परिवार जनों में खुशी की लहर देखी गई। छात्र मेंहजबीन परवीन ने कहा कि वर्ष 2022 में उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी से एमए में उर्दू सेमेस्टर लिया था। लगातार मेहनत करने के बाद रिजल्ट सबके सामने हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। गौरतलब है की कोटा यूनिवर्सिटी का यह 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ है, जिसमें बूंदी जिले से कई सब्जेक्ट में छात्र-छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया गया है।