मुखिया मो. आबु ताहेर शेख ने की झण्डोत्तोलन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ प्रखण्ड अन्तर्गत झिकरहाटी पश्चिम पंचायत कार्यालय में 26 जनवरी 2025 (76वां गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर झण्डोत्तोलन मुखिया मो. आबु ताहेर शेख के द्वारा किया गया। मुखिया आबु ताहेर शेख के द्वारा झण्डोत्तोलन होते ही राष्ट्रीय गीत की धुनों से पूरी पंचायत कार्यालय गुंजायमान हो गया। उपस्थित सभी ने तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण की प्रक्रिया समापन से पहले मुखिया आबु ताहेर शेख के द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित सभी लोगों गणतंत्र दिवस की गरीमा को बनाये रखने में अहम भूमिका अदा करने की भी शपथ ली। इस दौरान पंचायत सचिव एकरामुल अंसारी, उप मुखिया सल्लाम शेख समेत वार्ड सदस्यों में अखतारु शेख, अताउर शेख, अर्चना मुखर्जी, कौशिक मित्र, अजय कुनाई अन्य सहित गणमान्य व्यक्ति काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।