पाकुड़
डीबीएल कोल कम्पानी के एवीपी बृजेश कुमार ने किया झण्डोत्तोलन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ – अमड़ापाड़ा के आलू बेड़ा स्थित डीबीएल कोल कम्पानी के कैंप कार्यालय में कम्पानी के एवीपी बृजेश कुमार के द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस के शुभ मुहूर्त में झण्डोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर कम्पानी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही पीएसपीसीएल के प्रेजेंट राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वही जिला स्थित कार्यालय में पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह द्वारा सभी कर्मियों की उपस्थिति में झंडा फहराया गया।