सभी वर्गों के ध्यानार्थ बजट का संकेत

एनपीटी रांची ब्यूरो,
रांची, झारखण्ड का बजट इस बार शानदार रहेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इसे लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार का बजट हर वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार होगा। बजट को लेकर चल रहे संगोष्ठी के समापन पर सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि संगोष्ठी में बजट को लेकर विभागों से अच्छे सुझाव आये हैं। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में विभागों के बजट को लेकर जितने भी सुझाव आये हैं, उन्हें संकलित कर सचिव से दास्तावेज मांगे गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट काफी संतुलित और हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा। वही केन्द्र के बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से कई बार मांगे रखी गयी है। वैसे भी झारखण्ड पिछड़ा राज्य है, अभिभावक को पिछड़े और गरीब लोगों को/पर काफी ध्यान रखना चाहिए। केन्द्र सरकार हमारा अभिभावक है, उम्मीद है कि हमारे लिये अच्छा फैसला लेगी। कमजोर बच्चों पर अभिभावक को ज्यादा देना चाहिये।