पहले पुलिस को भुगतान करो फिर जल जीवन मिशन का काम करो, एडीएम को दिया ज्ञापन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,करीब तीन महीने से 40 करोड़ रुपये का भुगतान न होने पर काम बंद करने का एलान कर चुके जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारों ने अब कार्यदायी संस्था पर पुलिस से काम शुरू करने का दबाव बनवाने का आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी सौरभ दुबे को दिया और जल्द भुगतान कराने के साथ पुलिस उत्पीड़न रोकने की मांग की है।
भुगतान नहीं तो काम नहीं के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ठेकेदार जितेंद्र, अनिल यादव, नरेंद्र गंगवार, हाशिम, आमिर, सलमान, अरविंद, संजीव कुमार, इकबाल, चरन सिंह, मोहित गंगवार ने कहा कि भुगतान के लिए वे लोग दो दिन पहले कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। वहां डीजीएम ने पुलिस को बुला लिया और उन लोगों पर झूठे आरोप लगाने लगे। पुलिस ने भी उन लोगों की एक नहीं सुनी और उन्हें धमकाया कि धरना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ केस लिखा जाएगा।
ठेकदारों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि उनका लंबित भुगतान जल्द न किया गया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इधर, एनएससी के डीजीएम वी माहेश्वर ने बताया कंपनी का भुगतान लखनऊ से होना है। भुगतान में किसी कारण देरी हो रही है। उम्मीद है कि फरवरी या मार्च के प्रथम सप्ताह में ठेकेदारों का भुगतान कर दिया जाएगा।