मथुरा में मालगाड़ी पर चढ़े व्यक्ति की हाई वोल्टेज करंट से मौत

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। छावनी कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ने से एक व्यक्ति को ओएचई का करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ओएचई लाइन को बंद करा रेलवे अधिकारियों ने शव को नीचे उतारा। फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे की यह घटना है। बताते हैं मथुरा कैंट पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। इस दौरान सेठबीएन पोद्दार की ओर बने रेलवे पुल से एक व्यक्ति अचानक स्टेशन पर पहुंच गया और देखते ही देखते मालगाड़ी पर चढ़ गया। इधर 33 केवी की लाइन की चपेट में आने से युवक को हाई वोल्टेज के करंट ने अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को करंट लगता देख यहां मौजूद यात्रियों में हडकंप मच गया और मौके पर यात्रियों का जमावडा लग गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद कासगंज से ओएचई लाइन को बंद करा शव को नीचे उतारा। युवक के बुरी तरह झुलसने से शिनाख्त के प्रयास को पुलिस जुट गई है।