ललितपुर
अपमानित कर की मारपीट, केस दर्ज

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम मिनौरा में अपमानित कर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्राम मिनौरा निवासी जनक राम पुत्र मनीराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते तीन फरवरी को वह गांव में था। तभी गांव का शोभाराम पुत्र
कोमल कुशवाहा अपने एक साथी के साथ आया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज करने लगे, मना करने पर आरोपित मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।