हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल: शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती (जन्मोत्सव) मन्दिर श्री विश्वकर्मा हरसौली रोड खैरथल में सुबह 8:00 हवन यज्ञ, श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा सभी जांगिड़ समाज ने हर्षोल्लास से की ,11:00 बजे से झांकियां सिम्मी जगदम्बा ग्रुप दिल्ली वालों की, व 1:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया सभी समाज बंधुओ ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । झांकियां कृष्ण राधा,देवी कालका जी, शंकर जी की, गणेश जी की आदि अनेक प्रकार की थी उत्सव की व्यवस्था अध्यक्ष मान सिंह जांगिड़, रमेश मास्टर जी, हजारी लाल, मुकेश,फूल चंद,गिर्राज प्रसाद, आशीष, ललित, हरद्वारी, हरिशरणम,पवन, यस्सु, देसराज, लालचंद, डी डी शर्मा सिकंदर मातोर, सतीश नांगल, सतीश शीशा व कैलाश जांगिड़ ने संभाली