कोर्ट से स्टे लेने के बाद उप निबंधन व बाबुओं ने पदभार संभाला

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बीते दिनों उप निबंधन कार्यालय में मूल डीड देरी से देने में निलंबित किए गए उप निबंधक और दो बाबुओं ने फिर से पदभार संभाल लिया है। शासन द्वारा जारी आदेश पर कोर्ट से स्टे लेने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। दरअसल, साधुराम तौरानी ने स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल से शिकायत की थी कि रजिस्ट्री के बाद भी उन्हें शाम तक मूल डीड वापस नहीं दी गई, जबकि रजिस्ट्री के तत्काल बाद मूल डीडी देने का नियम है। उन्होंने प्रताड़ित करने की भी शिकायत की भी थी। मामले में संज्ञान लेते हुए मंत्री ने तीनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद तीनों अधिकारी शासन के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए। मामले में कोर्ट ने उन्हें स्टे दे दी। इसके बाद उप निबंधन सदर प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक प्रदीप उपाध्याय एवं सतीश कुमार चौधरी सोमवार को चार्ज ग्रहण कर लिया है।