फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे विधायक, बढ़ाया होंसला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़िया प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत लागडूम पंचायत के तलवा गांव में आदिवासी यूनाइटेड क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। वही तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल प्रतियोगिता में एफसी कृष्णाराज टीम की खिलाड़ियों ने अपना प्रतिभा निखरते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे। साथ ही तीन गोल से महुलपहाड़ी पंचायत के टीम को पराजित किया। वही बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने विजेता टीम को राशि 70000 रुपया नगद देकर पुरस्कृत किया। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल खेल बहुत ही लोकप्रिय है, इसीलिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए राज्य और देश का नाम रौशन करे, फुटबॉल में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को झारखण्ड तथा देश में खेलने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिला़ड़ियों से कहा कि हार से किसी को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। आपको बता दे इस तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी समेत पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम व झामुमो संयोजक मंडली के सदस्य हरिवंश चौबे अन्य के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा उनकी परंपरागत आदिवासी रीति- रिवाज से जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मौके पर देबीलाल हंसदाक, संयोजक मंडली सदस्य मोतीलाल हांसदा, मैनुद्दीन अंसारी, मुखिया बिमला बास्की, झामुमो वरिष्ट नेता महेन्द्र टुडू, शिवधन हेमब्रम सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।