नगर पंचायत शाहाबाद में बोर्ड की बैठक का आयोजन

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। आखिरकार कई बार टलने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सुमबुल नाज ने की। बैठक में नगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कई सभासदों ने अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव रखा तो कुछ सभासदों ने नगर पंचायत कर्मियों पर सभासदों की अनदेखी का आरोप लगाया।कई बार टलने के बाद मंगलवार को नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक का आयोजित हुआ बैठक में सभी सभासदों ने अपने अपने वार्डो में सड़क निर्माण, नाली मरम्मत व नालियों पर जाल डलवाने के प्रस्ताव रखे। नगर के बीचों बीच तहसील के मैदान में पार्क बनाने को लेकर ईओ ने एसडीएम हिमांशु उपाध्याय से जमीन नगर पंचायत को हस्तांतरित किया जाने की मांग की। वही बैठक में नगर पंचायत की आय बढ़ाए जाने को लेकर भी मंथन किया गया। बैठक के दौरान सभासद शराफत हुसैन ने शाहबाद नगर में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। बैठक में एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, ईओ पुष्पेंद्र राठौर, चेयरमैन पति वसीम खा, बीजेपी नेता सुरेश बाबू गुप्ता, सभासद पति सदाकत खा, शराफत हुसैन, इकरार खा, नाजिया परवीन, तालिब मलिक, अनूप सिंह, श्रीराम, लिपिक नावेद मिया, वीर सिंह, मुजीब मियां, कंप्यूटर ऑपरेटर रेहान खा, इकरार खा, अरशद,विकास आदि रहे।