पाकुड़

पंचायत सचिवालय भवन को आदर्श पंचायत सचिवालय भवन में करे तब्दील- डीसी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि०, सभी मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि०, सभी मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव के साथ बैठक कर पंचायत में स्थित सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों 31 मार्च तक  सभी जगह पेयजलापूर्ति, शौचालय ठीक करने, हैंडवाश यूनिट बनाने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा वीसी के माध्यम से सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय भवन को आदर्श पंचायत सचिवालय भवन में परिवर्तित करने हेतु पंचायत सचिवालय भवनों को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल, क्रियाशील शौचालय, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतस्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, फूल के गमले, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा,पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता, झंडोतोलन हेतु स्थल का निर्माण इत्यादि कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 15 वें वित्त आयोग के तहत खर्च की जाने वाली राशि की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर खर्च की गई राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान उन्होंने ने सम्बन्धित मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ज़रूरत की योजनाओं का चयन कर निर्माण पर राशि खर्च करें। पंचायत के सभी खराब पड़े जलमीनार एवं खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त 10 फरवरी- 25 फरवरी तक चलाये जा रहे MDA-IDA(Mass Drug Administration) अभियान में दवाई खाने से बचे हुए सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर दवाई खाने हेतु प्रेरित करे। साथ ही नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक अवश्य करे। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button