पाकुड़
महाशिवरात्रि पर्व मनाने को ले हुई शान्ति समिति की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पाकुड़ नगर थाना परिसर में अनुमण्डल पदाधिकारी साईमन मरांडी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, थाना प्रभारी प्रयाग राज, सुरेश अग्रवाल, हिसाबी राय, जवाहर सिंह अन्य समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी ने उपस्थित शहर वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को मनाने के ध्यानार्थ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली। तत्पश्चात अनुमण्डल पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कई दिशानिर्देश दिया।